
ऑपरेशन लंगड़ा : पुलिस ने घेराबंदी कर नेपाल के बदमाश को पकड़ा... मुठभेड़ में एक बदमाश घायल दो फरार, कार और कट्टा हुआ बरामद
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : सोमवार को भोर में ऑपरेशन लंगड़ा के तहत महाराजगंज जिले के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगलों के बीच लुटेरे और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है जहां मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है जबकि पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस के साथ हुए मुठभेड़ में लूट की एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी बदमाशों के पास से एक देशी तमंचा जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। दरअसल पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ लुटेरे गाड़ी बुक करा कर ड्राइवर को मारपीट कर गाड़ी लूट लेते थे जिसको लेकर महराजगंज में भी मुकदमा दर्ज था उसी के तहत जब यह लुटेरे गोरखपुर से लूटे हुए स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को नेपाल ले जाने के फिराक में थे तभी पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के जंगल में एसओजी स्वाट और कई थानों की पुलिस ने घेराबंदी किया जिसको देखते हुए पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग करने की कोशिश की जिसके जवाबी कार्रवाई में पुलिस के फायरिंग में एक बदमाश के गोली लग गई जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गया वहीं एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाश नेपाल का रहने वाला है । वहीं घायल बदमाश का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है ।
यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल